कोडरमा, नवम्बर 7 -- कोडरमा, वरीय संवाददाता। कोडरमा एसपी अनुदीप सिंह के आदेश पर शुक्रवार को जिले के सभी थानों एवं पुलिस इकाइयों में "वदे मातरम्" राष्ट्रगीत का सामूहिक गायन किया गया। इस अवसर पर पुलिस बल के विभिन्न स्तरों के अधिकारी एवं जवान बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। पूरे जिले में एक साथ राष्ट्रगीत की गूंज ने देशभक्ति और एकता का वातावरण निर्मित किया। पुलिस अधीक्षक अनुदीप सिंह ने कहा कि इस राष्ट्रगीत गायन कार्यक्रम का उद्देश्य पुलिस बलों में राष्ट्रीय एकता, देशभक्ति, अनुशासन एवं कर्तव्यनिष्ठा की भावना को सुदृढ़ करना है। उन्होंने कहा कि "वदे मातरम्" केवल एक गीत नहीं, बल्कि यह हमारे राष्ट्र की आत्मा, गौरव और स्वाभिमान का प्रतीक है। यह हमें मातृभूमि के प्रति प्रेम, त्याग और सेवा की प्रेरणा देता है। उन्होंने बल दिया कि देशभक्ति और अनुशासन पुलि...