मेरठ, नवम्बर 2 -- लाला लाजपत राय मेडिकल कॉलेज के सभागार में शनिवार को कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया। इस अवसर पर प्राचार्य डॉ आरसी. गुप्ता ने कहा कि कविता मन को शीतलता देती है, तनाव दूर करती है और सकारात्मक ऊर्जा प्रदान करती है। उन्होंने युवाओं को साहित्य से जुड़े रहने का संदेश देते हुए कहा कि चिकित्सा और तकनीकी पढ़ाई के साथ साहित्यिक संवेदनाओं का होना मनुष्य को पूर्ण बनाता है। प्राचार्य डॉ. आरसी गुप्ता और उप प्राचार्य डा. ज्ञानेश्वर टोंक ने दीप प्रज्जवलित कर कवि सम्मेलन का शुभारंभ किया। संचालन करते हुए डॉ. अनुज त्यागी ने कविता पाठ करते हुए ...मीत मेरा मन प्रीत गीत संगीत मधुर बन चहके, खुशबू अहसासों की जैसे मन बगिया में महके.. सुनाकर श्रोताओं की वाहवाही लूटी। कवि उपेंद्र पांडेय ने अपनी रचना में कहा, निगाहें झुकती सजदे में वहा सम्मान क्या हो...