नवादा, मई 8 -- नवादा, हिन्दुस्तान संवाददाता। वतन की मोहब्बत इमान की पहचान है। हम सभी भारत के साथ हैं। भारत के हर फैसले के साथ हैं। यह बातें मौलाना और धर्मगुरुओं ने कही है। नवादा जिले के विभिन्न धर्मों के धर्मगुरुओं ने खुल कर कहा कि आतंक को जवाब देना जरूरी था। अपनी हरकतों से बाज नहीं आए तो आतंकवाद का समर्थन करने वाले सारे समर्थक भी मिट जाएंगे। आतंक का समर्थन करने के कारण ही आज पाकिस्तान की हस्ती मिटती जा रही है। जबकि बुद्धिजीवियों और छात्र-छात्राओं ने कहा कि भारत की अस्मिता पर चोट कर खुश होने वाला पाक आज रो रहा है तो इसके लिए सरासर वह खुद दोषी है। आपके अपने अखबार हिन्दुस्तान के साथ संवाद में सभी ने अपने विचार साझा किए। एक रिपोर्ट: --------- वतन की मोहब्बत हमारे इमान की पहचान है। और भारत हमारी पहचान है। हम किसी भी पहचान को खोने नहीं देंगे। ...