लोहरदगा, फरवरी 20 -- लोहरदगा, संवाददाता। स्वतंत्रता सेनानी शहीद शेख भिखारी को समर्पित कव्वाली प्रोग्राम वतनपरस्ती , भाईचारे और अमन का संदेश देगा, प्रतीक बनेगा। उक्त बातें तहरीक-ए-अमन सोसायटी के सरपरस्त और अंजुमन के नाजिम ए आला अब्दुल जब्बार उर्फ जबारूल अंसारी ने कहीं। वह 25 फरवरी को किस्को के धुर्वा मोड़ पर होनेवाले इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए किए जा रहे प्रयासों की समीक्षा कर रहे थे। अब्दुल जब्बार ने अन्य सदस्यों के साथ झारखंड के मंत्रियों और गणमान्य लोगों की इस कार्यक्रम में शिरकत के लिए उनसे मिलकर उन्हें न्यौता दे रहे थे। वित्त मंत्री राधाकृष्ण किशोर, स्वास्थ्य एवं खाद्य आपूर्ति मंत्री डॉ इरफान अंसारी, अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री हफिजूल हसन व अनुसूचित जनजाति कल्याण मंत्री चमरा लिंडा से मिले। अब्दुल जब्बार ने कहा कि शेख भिखारी के आदर्...