पिथौरागढ़, अप्रैल 25 -- पिथौरागढ़। वड्डा में पहलगाम आतंकी हमले से आमजन में रोष है। लोगों ने घटना में मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि देते हुए ईश्वर से दिवंगत आत्माओं की शांति के लिए प्रार्थना की। कहा कि निर्दोष पर्यटकों पर अंधाधुंध गोलियों की बौछार कर मौत के घाट उतार देना आतंकवाद की घृणित मानसिकता और उसके मानवता विरोधी स्वरूप को उजागर करता है। कहा कि इस कायरतापूर्ण आतंकी हमले की वह कड़े शब्दों में निंदा करते हैं यहां पूर्व विधायक प्रतिनिधि प्रकाश सौन, पूर्व भाजयुमो मंडल अध्यक्ष रितिक खर्कवाल, रितेश कुमार, सुरेश नगरकोटी, हेमंत सिंह सौन, आशीष शर्मा, व्यापार संघ अध्यक्ष अनिल इगराल, राजेंद्र प्रसाद आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...