नई दिल्ली। हिन्दुस्तान टाइम्स, मार्च 15 -- Vadodara Car Accident: गुजरात के वडोदरा में तेज रफ्तार कार ने कई लोगों को रौंद दिया। 23 साल के लॉ स्टूडेंट द्वारा कथित तौर पर चलाई जा रही कार से एक महिला की निर्मम हत्या ने बड़े पैमाने पर लोगों में आक्रोश पैदा कर दिया है। करेलीबाग इलाके में मुक्तानंद चौराहे के पास रात करीब 12.30 बजे हुई इस घटना के बाद आरोपी रक्षित चौरसिया की वहां मौजूद लोगों ने पिटाई की और उसे पुलिस के हवाले कर दिया। अब सीसीटीवी वीडियो सामने आए हैं, जिसमें यह भयानक दुर्घटना कैद हुई है। एक वायरल वीडियो में, जिसकी हिन्दुस्तान पुष्टि नहीं करता उसमें दिख रहा है कि एक तेज रफ्तार कार दो स्कूटरों को टक्कर मारती हुई, उसमें सवार लोगों को नीचे गिरा देती है। फिर उन्हें घसीटते हुए ले जाते रुकती हुई दिखाई देती है। एक अन्य वीडियो में, चौरसिया ...