वडोदरा, मार्च 14 -- गुजरात के वडोदरा में तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला और बड़ा सड़क हादसा हो गया है। यहां एक कार और स्कूटी की टक्कर में एक महिला की मौत हो गई है जबकि सात अन्य घायल हो गए। घटना करेलीबाग इलाके की है। जानकारी के मुताबिक विधि के छात्र ने तेज रफ्तार में कार चलाते हुए टू व्हीलर को टक्कर मार दी। हादसे के बाद आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस रिपोर्ट के अनुसार, आरोपी की पहचान एमएस यूनिवर्सिटी में लॉ के छात्र रक्षित रवीश चौरसिया के रूप में हुई है। वह 100 किलोमीटर प्रति घंटे की से एक काले रंग की कार चला रहा था। उसी दौरान उसने नियंत्रण खो दिया और कई दोपहिया गाड़ियों को टक्कर मार दी, जिससे एक महिला की मौके पर ही मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गए। संयुक्त पुलिस आयुक्त लीना पाटिल ने आरोपी की गिरफ्तारी की पुष्टि करते हुए कहा, "एक क...