वडोदरा, जुलाई 13 -- गुजरात के वडोदरा में हुए पुल हादसे और उसमें गई 20 जानों ने भूपेंद्र सरकार पर सवालिया निशान लगा दिए हैं। हालांकि सरकार ने तुरंत ऐक्शन लेते हुए इससे जुड़े 4 अधिकारियों को सस्पेंड कर दिया है। अब इसी दिशा में आज सीएम भूपेंद्र पटेल ने एक और फैसला लेते हुए नए पुल का निर्माण करने को कहा है। सरकार ने इसके लिए 212 करोड़ भी मंजूर कर दिए हैं। नया वाला पुराने क्षतिग्रस्त पुल के बराबर में बनेगा और यह दो लेन वाला ऊंचा पुल होगा। मुख्यमंत्री कार्यालय (CMO) के अधिकारियों ने बताया कि पादरा तालुका के मुजपुर के पास नया पुल वडोदरा और आणंद जिलों में क्रमशः पादरा और अंकलाव को जोड़ेगा। इस परियोजना को प्रशासनिक स्वीकृति मिल गई है, और निविदा प्रक्रिया (टेंडरिंग) पहले ही शुरू हो चुकी है। इसे 18 महीने के भीतर पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है। गुजरा...