नई दिल्ली, जुलाई 10 -- नई दिल्ली, विशेष संवाददाता। कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी वाड्रा ने गुरुवार को कहा कि वडोदरा में पुल ढहने की घटना की गहन जांच होनी चाहिए। कांग्रेस का आरोप है कि पिछले चार वर्षों में कम से कम 16 पुल गिरने की घटनाएं हुई हैं, पर इन मामलों में एक भी बड़ा व्यक्ति जेल नहीं गया है। पार्टी ने एसआईटी का गठन कर इन सभी मामलों की जांच करने की मांग की है। पार्टी का कहना है कि गुजरात सरकार पिछले सभी 16 मामलों में जांच के लिए अगर ईमानदार अफसरों की एक टीम गठित नहीं करती, तो कांग्रेस और उसके कार्यकर्ता सड़कों पर उतरकर मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल के इस्तीफे की मांग करेंगे। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने भाजपा नेतृत्व और केंद्र सरकार पर शासन के नाम पर उदासीनता की सभी हदें पार करने का आरोप लगाया। उन्होंने आरोप लगाया कि गुजरात पुल ह...