वडोदरा, जून 23 -- वडोदरा के स्कूल में आज सुबह ईमेल से मिली बम की धमकी ने सबको परेशान कर दिया। स्कूल प्रशासन ने आनन-फानन में तुरंत पुलिस को संपर्क किया। हालांकि जांच में तो कुछ नहीं मिला,लेकिन एहतियातन बच्चों को उनके घर भेज दिया गया। पुलिस अब उस ईमेल भेजने वाले का पता लगा रही है। धमकी देने वाले ने दोपहर 2 बजे बम फटने की बात कही थी। वडोदरा के शहर के समा इलाके में स्थित नवरचना स्कूल को मिले धमकी भरे ईमेल पर डीसीपी पन्ना मोमाया ने बताया कि स्कूल को सुबह 6:50 बजे एक ईमेल मिला,जिसमें लिखा था कि स्कूल में बम है और वह दोपहर 2 बजे तक फट जाएगा। डीसीपी मोमाया ने आगे बताया,"यह संदेश मिलने के बाद स्कूल प्रशासन ने तुरंत पुलिस से संपर्क किया। पुलिस तुरंत मौके पर पहुंच गई। जो बच्चे स्कूल आ गए थे, उन सभी को वापस घर भेज दिया गया। स्कूल की पूरी जाँच चल रही ...