नई दिल्ली, जुलाई 17 -- वड़ोदरा में हुए पुल हादसे के बाद गुजरात सरकार सतर्क हो गई है। पिछले एक हफ्ते में सरकार ने गुजरात के 1800 से ज्यादा पुलों की समीक्षा की और 133 पुलों को एहतियात के तौर पर बंद कर दिया गया है। इनमें से 133 पुलों में से 20 को सभी वाहनों के लिए बंद कर दिया गया है, जबकि 113 पुलों को भारी वाहनों के लिए बंद किया गया है। सरकार की तरफ से मिली जानकारी के अनुसार, वड़ोदरा हादसे के बाद आर एंड बी विभाग के अधिकारियों ने ऐक्शन शुरू कर दिया था। इस दौरान एक हफ्ते तक पूरे राज्य के ब्रिज का आंकलन किया गया और उनमें से जो जर्जर हैं, उन्हें बंद करने का फैसला किया है। कुछ ब्रिज को पूरी तरह बंद कर दिया गया है, जबकि कुछ पर सीमित पाबंदियां लगाई गई हैं। सरकार की तरफ से दी गई जानकारी में बताया गया है कि इन 133 पुलों में से 20 को सभी वाहनों के लिए...