बुलंदशहर, मई 27 -- सोमवार को पूरी श्रद्धा और विश्वास के साथ वट सावित्री का पर्व मनाया गया है। वट सावित्री के पर्व के मौके पर सुहागिन महिलाओ ने अपने पति की लम्बी उम्र के लिए व्रत रखा। व्रत के साथ सुहागिन महिलाओ ने वट वृक्ष तथा अपने पति की पूजा-अर्चना की। पंडित आशीष उपाध्याय ने बताया कि वट सावित्री के व्रत के दिन विवाहित महिलाएं 16 श्रृंगार करके वट वृक्ष की पूजा करती हैं।इस दिन व्रती स्त्रियां बांस की टोकरी में गुड, भीगे हुए चने, मीठे गुलगुले, कुमकुम, रोली, अक्षत, मौली, फल, पान, सुपारी, धूप बाती और हाथ में जल का लोटा लेकर वट वृक्ष के पास जाती है। साथ ही महिलाएं कलावा बरगद के पेड़ में बांधकर परिक्रमा करती हैं और पति की लंबी आयु के लिए कामना करती हैं। साथ ही पूजा समाप्त होने के बाद व्रती महिलाएं पति को बांस के पंखे से हवा करती हैं, जिसका इस व...