देवरिया, मई 26 -- देवरिया, निज संवाददाता। वट सावित्री व्रत सोमवार को विधि विधान से मनाया गया। इस दौरान सुहागन महिलाओं ने दोपहर तक निर्जला व्रत रखकर वट वृक्ष की विधि विधान से पूजा अर्चना कर पति के लिए लंबी उम्र की कामना की। इस व्रत को लेकर सुबह से ही घरों में तैयारी चलती रही और व्रती महिलाओं में उत्साह रहा। शहर से लेकर गांव तक सोमवार को वट सावित्री व्रत के पूजन को लेकर घरों में तैयारी चलती रही। सुबह उठकर महिलाएं स्नान ध्यान के पश्चात नए कपड़े पहनकर हाथ में मेहंदी लगा सज धजकर वट वृक्ष के पूजन के लिए घर से निकलीं। इस दौरान पूजन की थाली में कच्चा सूत, चूड़ी, सिंदूर, बिंदी, साड़ी, मौसमी फल, फूल, पूड़ी, चना आदि सामग्री थाली में सजाकर अपने घरों के आस पास या निकट के मंदिर के परिसर स्थित वट वृक्ष के पास पहुंची। यहां सब सामान वट वृक्ष के नीचे रखकर स...