नई दिल्ली, मई 21 -- करवाचौथ की तरह ही सुहागिन महिलाओं का एक और बहुत पावन और प्रसिद्ध पर्व है, वट सावित्री का व्रत। इस दिन भी महिलाएं अपने पति की लंबी आयु के लिए व्रत रखती हैं और पूजा-पाठ भी करती हैं। सुहागिन महिलाओं का त्यौहार है तो जाहिर है इसमें सजना-संवरना तो होगा ही। इस दिन महिलाएं ट्रेडिशनल वियर खासतौर से साड़ी पहनकर तैयार होती हैं और साथ ही सोलह शृंगार भी करती हैं। अगर आप भी इस पावन मौके पर सबसे खास दिखना चाहती हैं तो साड़ी का रंग चुनने से ले कर सही मेकअप और ज्वैलरी होना बहुत जरूरी है। चूंकि हिन्दू धर्म में रंगों का विशेष महत्व होता है इसलिए सही रंग की साड़ी पहनना भी बेहद जरूरी है। तो चलिए जानते हैं किन रंगों की साड़ी पहनें और कैसे हो तैयार, इस खास दिन के लिए।वट सावित्री पर चुनें इन रंगों की साड़ी वट सावित्री एक धार्मिक पर्व है इसलि...