सहारनपुर, मई 26 -- सहारनपुर। रविवार को वट सावित्री व्रत के पावन अवसर पर शहर और आसपास के ग्रामीण इलाकों में सुहागिन महिलाओं ने श्रद्धा भाव से वट वृक्ष की पूजा-अर्चना की। महिलाओं ने अपने पति की दीर्घायु और परिवार की सुख-समृद्धि की कामना करते हुए व्रत रखा और पारंपरिक रीति-रिवाजों के अनुसार पूजा संपन्न की। दरअसल हिंदू पंचाग के अनुसार ज्येष्ठ माह की अमावस्था तिथि को वट सावित्री व्रत करने की परंपरा है। सुबह से ही महिलाओं का व्रत को लेकर उत्साह दिखाई दिया। मंदिरों और वट वृक्षों के पास महिलाएं सज-धजकर पहुंचीं। उन्होंने वट वृक्ष की परिक्रमा करते हुए धागा बांधा और सावित्री-सत्यवान की कथा सुनी। इस दौरान पूजन सामग्री, फल और प्रसाद की खरीदारी के चलते बाजारों में भी खूब रौनक रही। धार्मिक मान्यता है कि इस दिन सावित्री ने अपने तप और संकल्प से यमराज से अप...