कटिहार, मई 27 -- कटिहार, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि जिले में सोमवार को वट सावित्री व्रत के पावन अवसर पर श्रद्धा और आस्था का अनुपम संगम देखने को मिला। जिला मुख्यालय से लेकर प्रखंडों और गांवों तक सुहागिनें अपने पति की लंबी उम्र और सुखमय दांपत्य जीवन की कामना के लिए पारंपरिक रीति से व्रत करती दिखीं। सुबह से ही महिलाएं व्रत की तैयारी में जुट गईं। निर्जला उपवास रखकर सिर पर पूजा की थाली, हाथों में पूजा सामग्री और माथे पर सिंदूर सजाए महिलाएं वटवृक्ष की पूजा को निकल पड़ीं। शहर के इन्दिरा गांधी पार्क, हरिशंकर नायक परिसर,गौशाला चौक, स्टेशन रोड, मनिहारी घाट, आजमनगर, बरारी, बलरामपुर, कुरसेला सहित सैकड़ों गांवों में वटवृक्ष के चारों ओर परिक्रमा करती महिलाएं सावित्री की तरह दृढ़ निश्चय और सच्चे प्रेम की मिसाल पेश करती नजर आईं। कई स्थानों पर सामूहिक पूजन का आयो...