पूर्णिया, मई 25 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता।वट सावित्री व्रत को लेकर सुहागिनों में उत्साह चरम पर है। वट सावित्री व्रत सोमवार को है। पर्व को लेकर बाजारों में रौनक है। साड़ी से लेकर फल-फलेरी, पंखा-डलिया और मिठाई की दुकानों में भीड़ जमने लगी है। शहर के विभिन्न बाजारों मे पंखा और डलिया की डिमांड बढ़ जाने से महंगी कीमत में बिक रही है। पंखा और डलिया के साथ-साथ अन्य सामान की कीमत में बढ़ोतरी के बाद भी विभिन्न बाजारों में खरीदारी के लिए लोग घरों से निकल रहे हैं। शहर के मधुबनी बाजार, भट्टा बाजार, आरएनसाह चौक, लाइन बाजार, जनता चौक, पोलीटेक्निक चौक,खुशकीबाग, गुलाबबाग, बेलौरी के साथ साथ विभिन्न बाजारों में खरीदारी के लिए लोग पहुंच रहे हैं। -आम-लीची से लेकर पंखा व डलिया की खरीददारी : -सोमवार को वट सावित्री पूजा को लेकर महिलाओं में उत्साह चरम पर...