भागलपुर, मई 26 -- प्रखंड के शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में महिलाओं के अखंड सौभाग्य का पर्व वट सावित्री व्रत सोमवार को मनाया जाएगा। वट सावित्री पूजा से एक दिन पूर्व रविवार को बाजारों में महिलाओं की भीड़ खरीदारी के लिए उमड़ती रही। रविवार को हुई रिमझिम बारिश भी महिलाओं के उत्साह को नहीं रोक सकी। वहीं वट सावित्री पूजा को लेकर गंगा स्नान करने के लिए गंगा तट पर आए श्रद्धालुओं ने गंगा में आस्था की डुबकी लगायी। जाम को हटाने के लिए पुलिस प्रशासन को मशक्कत करनी पड़ी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...