अररिया, मई 25 -- अररिया, निज प्रतिनिधि। जिलेभर में सुहाग की सलामती के लिए रखे जाने वाले व्रत वट सावित्री पर्व की तैयारी तेज हो गई है। 26 मई को मनाए जाने वाले वट सावित्री व्रत को लेकर बाजारों में चहल-पहल पड़ गई है। लोग अपने जरूरत के हिसाब से खरीदारी भी कर रहे हैं। शहर के प्रमुख चौराहा चांदनी चौक समेत हटिया रोड आदि जगहों पर वट सावित्री व्रत को लेकर दुकानें सज गई है। लोग फल, डलिया, पंखा समेत पूजन सामग्री के दुकानों में ग्राहकों की भीड़ बढ़ने लगी है।सोमवार को यानी कल सुहागिन महिलाएं अपनी सुहाग की रक्षा के लिये विधि-विधान के साथ वट सावित्री का पर्व रखेगी। सुहाग की लंबी आयु के लिये रखे जाने वाले इस पर्व को लेकर पूजन सामग्री खरीदने के लिये बाजारों में लोगों की भीड़ काफी बढ़ गई है। शनिवार को हर लोग अपने-अपने हिसाब से बाजारों में खरीददारी करते दिखे। पू...