हमीरपुर, मई 26 -- सोमवार को देशभर में जहां एक ओर महिलाएं अपने पति की लंबी उम्र के लिए व्रत रखकर पूजा कर रही हैं तो वहीं दूसरी यूपी के हमीरपुर में एक पति अपनी ही पत्नी के हाथों पिट गया। बीच सड़क पर पत्नी ने पति को जमकर पीट दिया। इस दौरान सालियां भी पीछे नहीं रही, उन्होंने भीमौके का फायदा उठाया और जीजा पर हाथ साफ कर दिए। दरअसल शराबी पति की हरकतों से एक पत्नी इस कदर आजिज आ गई थी कि उसने वट सावित्री व्रत के दिन ही रौद्र रूप धारण कर लिया। इसके बाद पत्नी ने अपनी बहनों संग मिलकर पति को बाल पकड़कर सड़क पर घसीटा। फिर चप्पलों से कूट डाला। वट सावित्री व्रत के दिन बीच सड़क पर हो रही पति की चप्पलों से कुटाई का वीडियो किसी ने चुपके से बना लिया और फिर उसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। जिसकी हिन्दुस्तान पुष्टि नहीं करता है। लोग वायरल वीडियो को चाव से देखकर...