भागलपुर, मई 27 -- कहलगांव प्रखंड के शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में वट सावित्री व्रत भक्ति व उत्साह के साथ मनाया गया। सुहागिन महिलाओं ने पति की लंबी आयु और अखंड सौभाग्य के लिए निर्जला उपवास कर सोमवार को वट सावित्री की पूजा-अर्चना की। सुबह से ही कहलगांव शहर के रेलवे परिसर, थाना परिसर, हाट परिसर एसएसवी कॉलेज परिसर, चारोंधाम घाट स्थित वटवृक्ष, अनादिपुर दुर्गा मंदिर स्थित वटवृक्ष के पेड़ के नीचे महिलाओं की भीड़ लगी रही। वट वृक्ष के नीचे सुहागिन महिलाएं अपने पति की दीर्घायु कामना को लेकर पूजा अर्चना व परिक्रमा किया। मौली धागा बांधा और अपने पति की दीर्घायु की मंगलकामना की। इस दौरान वट वृक्ष के पास व्रती महिलाओं ने सावित्री और सत्यवान की कथा भी सुनी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...