मुंगेर, मई 26 -- मुंगेर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। सोमवार को होने वाले वट सावित्री पूजा को लेकर सुहागिन महिलाओं में उत्साह देखा जा रहा है। रविवार को पूजन सामग्री की खरीदारी को लेकर बाजार में भीड़ उमड़ पड़ी। बांस का पंखा, आम, लिची, केला, खीरा, नारियल, चुनरी, लड्डू के साथ नए वस्त्रों एवं शृंगार के सामानों की जमकर खरीदारी हुई। चौक बाजार, दीनदयाल चौक, बेकापुर आदि स्थानों पर पंखा, नारियल, चुनरी की अस्थायी दुकानें लगाई गई थी। सुबह से शाम तक बाजार में पूजन सामग्री की खरीदारी को लेकर भीड़ रही। बांस का पंखा 40 रुपये, आम 80 रुपये किलो, केला 50 से 60 रुपये दर्जन, खीरा 60 रुपये किलो तो लिची 200 रुपये किलो बिका। महिलाओं ने जरूरत के अनुसार खरीदारी की। गांधी चौक स्थित शृंगार की दुकानों में भी महिलाओं की भीड़ रही। महिलाओं ने चूड़ी, लहटी, बिंदी, मेंहदी सहित अन्य श...