भभुआ, मई 19 -- लंबी आयु, सुख-समृद्धि, अखंड सौभाग्य देने, हर तरह के कलह और संतापों का नाश करने वाली मानी जाती है वट वृक्ष की पूजा कपड़ा, बांस के बने पंखा, पूजा सामग्री की दुकानों पर दिखी ज्यादा भीड़ सावित्री इसी दिन अपने पति सत्यवान के प्राण को यमराज से लाई थी वापस (पेज चार की बॉटम खबर) भभुआ, कार्यालय संवाददाता। वट सावित्री पूजा को लेकर महिलाओं ने पूजा सामग्री व कपड़ों को खरीदारी शुरू कर दी। इसको लेकर बाजारों में चहलपहल बढ़ गई है। वट सावित्री पूजा के दिन पांच दिन शेष रह गए हैं। इसलिए महिलाएं उक्त चीजों को पहले से खरीदारी कर इंतमिनान होना चाह रही हैं। इसलिए अन्य दिनों की अपेक्षा सोमवार को महिलाओं की भीड़ ज्यादा दिखी। महिलाएं कपड़ा, बांस के बने पंखा, पूजा व शृंगार सामग्री की दुकानों पर खरीदारी कर रही थीं। दुकानदार भी काफी व्यस्त थे। शहर के मुंडेश्...