रांची, मई 25 -- रातू, प्रतिनिधि। वट सावित्री पूजा को लेकर रातू के प्रमुख बाजार काठीटांड़ में रविवार को महिलाओं ने जमकर खरीदारी की। वट सावित्री पूजा को लेकर फल की दुकानों और पूजा दुकान में भीड़ देखी गई। महिलाएं खरीदारी के दौरान सुहागन की निशानीवाली सामग्री लेते देखी गई। वट सावित्री पूजा को लेकर फलों के दामों में वृद्धि देखी गई इसके बावजूद खरीदारी में कोई कमी नहीं दिखी। दुकानदार सुभाष प्रसाद और विनय तिवारी ने बताया कि वट सावित्री पूजा को लेकर पूरे बाजार में चहल-पहल है। सुहाग सामग्रियों की जमकर खरीदारी हो रही है। सोमवार की सुबह रातू किला परिसर के अतिरिक्त सीएचसी, तिलता के पास वट वृक्ष में सुहागिन महिलाओं द्वारा पूजा की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...