सहरसा, मई 26 -- सलखुआ, एक संवाददाता। वट सावित्री पूजा को लेकर सलखुआ बाजार सहित ग्रामीण इलाकों में पूजन सामग्री से सजी दुकानों पर खरीदारी को काफी चहल पहल देखी गयी। सुहागिन महिलाओं की पूजन सामग्री, फल, सोलह श्रृंगार, आदि दुकानों सामग्री खरीदने के लिए बाजार भीड़ देखने को मिला। पूजा में अखंड व नए वस्त्र की खरीदारी को कपड़े दुकान पर भी व्रती महिलाओं की बड़ी भीड़ देखी गयी। पहली बार अपने पति के लम्बी उम्र व सुखद वैवाहिक जीवन एवं सुहाग की रक्षा को लेकर व्रत रख रही नवविवाहित महिलाओं में पूजन सामग्री खरीदारी को लेकर गजब का उत्साह देखने को मिला। वहीं व्रत को लेकर महिलाओं में भी विशेष उत्साह देखा गया। वहीं आज सुहागिन महिलाएं निर्जला उपवास रख वट वृक्ष के नीचे पूजन सामग्री के साथ विधि विधान से पूजा अर्चना करेंगी। साथ ही सावित्री सत्यवान की अमर कथा सुन पति...