नई दिल्ली, मई 21 -- सोमवार को वट सावित्री का व्रत है। इस व्रत को केवल सुहागिन महिलाएं ही करती हैं। नॉर्थ इंडिया में इस व्रत का काफी ज्यादा महत्व है। इस दिन सुहागिन महिलाएं बरगद के पेड़ की पूजा करती हैं और धागे से फेरी बांधती हैं। साथ ही ढेर सारे फल, पान, सुपारी और पूजा के सामान के साथ ही बरगद को भोग लगाया जाता है। जिसमे आटे से बनी सामग्री चढ़ाते हैं। ज्यादातर महिलाएं मीठे गुलगुले का भोग लगाना पसंद करती हैं।अगर आप भी पूजा में मीठे, रसीले और टेस्टी गुलगुले प्रसाद मे चढ़ाना चाहती हैं तो ये रेसिपी जरूर नोट कर लें।मीठा गुलगुला बनाने की सामग्री आटा एक कप आधा कप सूजी गुड़ एक पाव इलायची पाउडर एक से डेढ़ चम्मच चीनी दो बड़े चम्मच तलने के लिए घीमीठा गुलगुला बनाने की रेसिपी -सबसे पहले आटा और सूजी को चाल लें। जिससे कि किसी भी तरह के कीड़े-मकोड़े ना हो...