नैनीताल, मई 26 -- नैनीताल, संवाददाता। वट सावित्री व्रत पर नयना देवी मंदिर परिसर में भव्य पूजा-अर्चना और धार्मिक अनुष्ठानों का आयोजन किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में महिलाओं ने भाग लिया। मुख्य पुजारी बसंत बल्लभ पांडे की अगुवाई में धार्मिक अनुष्ठान संपन्न कराए गए। मंदिर परिसर में पुरोहितों ने पूजा- अर्चना कराई। महिलाएं पारंपरिक परिधान में सजी, सोलह श्रृंगार किए हुए नजर आईं। पूजा के दौरान घंटियों की गूंज, शंखनाद और मंत्रोच्चार से पूरा क्षेत्र भक्तिमय हो उठा। श्रद्धालुओं ने देवी मां के दर्शन कर वट वृक्ष की परिक्रमा की और सौभाग्य की कामना की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...