सीवान, मई 27 -- सीवान, हिन्दुस्तान संवाददाता। ज्येष्ठ मास के अमावस्या के दिन वट सावित्री की पूजा को लेकर संपूर्ण वातावरण सोमवार को भक्तिमय बना रहा। वट सावित्री की पूजा को लेकर महिलाओं में विशेष आस्था व उत्साह देखा गया। विशेषकर जिन स्थानों पर बरगद व पीपल के वृक्ष थे, वहां का नजारा ही कुछ अलग बयां कर रहा था। धार्मिक मान्यता के अनुसार, इस दिन सुहागिन महिलाएं पति की लंबी उम्र, सुख-समृद्धि व वैवाहिक जीवन की मंगल कामना के साथ व्रत रखकर वट सावित्री की पूजा करती हैं। इसी के मद्देनजर सुहागिन महिलाओं ने विधि-विधान से वट वृक्ष की पूजा-अर्चना कर पति की लंबी उम्र की सलामती के लिए वट वृक्ष से मन्नतें मांगी। शहर के शिवव्रत साह दाहा नदी तट परिसर, शांति वट वृक्ष, महादेवा शिव मंदिर परिसर, संतोषी माता परिसर, डाकबंग्ला रोड आदि जगहों पर वट वृक्ष के नीचे सोमवा...