नवादा, मई 27 -- नवादा, हिन्दुस्तान संवाददाता। सोमवार को वट सावित्री व्रत का पूजन सुहागिनों ने किया। पति की लंबी आयु, सुख-समृद्धि और सौभाग्य के लिए सुहागिन महिलाओं द्वारा विधिपूर्वक वट सावित्री व्रत पर उपवास रख कर पूजन किया गया और सर्वसिद्धि की कामना की गयी। सुहागिन महिलाओं ने भरणी और कृतिका नक्षत्र संयोग के साथ ही शोभना योग में पूजन का विशेष फल प्राप्त किया। इसके साथ ही, सोमवार को अमावस्या होने से व्रती महिलाओं को सोमवती अमावस्या का पुण्य भी प्राप्त किया। सुहागिनों ने पीपल व बरगद वृक्ष की पूजा कर धागा बांधकर पति की लंबी आयु की कामना की। पूजन के क्रम में व्रतियों ने जलदान के अलावा छाता, चप्पल, अन्न आदि का दान भी किया ताकि ग्रह-गोचर का प्रभाव सकारात्मक रहे जबकि दुष्ट ग्रह शांत रहें। व्रतियों ने बरगद के पेड़ की पूजा-अर्चना करने का विधान कर धा...