दुमका, मई 14 -- दलाही। मसलिया प्रखंड आंचल क्षेत्र के बाड़ा डूमरिया पंचायत के घुरमुन्दनी गाँव में बीते 14 जून से एक विशाल वट वृक्ष गुमरो-दुबराजपुर सड़क के घुरमुन्दनी आंगनबाड़ी केंद्र के समीप गिरा हुआ है। जिसको हटाने की जोखिम न तो ग्रामीण उठा रहे हैं और न ही अंचल प्रसाशन। ग्रामीण संकर महतो,आसुतोष महतो,अर्जुन पाहाडिया, रघुनाथ पाहाडिया,माथुर पाहाडिया,उकिल मुर्मू ने बताया कि बीते साल 14 जून को आये आंधी तूफान के चपेट में आकर यह बिशाल वट वृक्ष सड़क पर ही गिर गया है। पेड़ की कुछ शाखाओं की अंश आंगनबाड़ी केंद्र पर गिरने से आंगनबाड़ी केंद्र की उपरी भाग को आंशिक रूप से छतिग्रस्त किया था। हालांकि ग्रामीणों के सूचना पर आंचल प्रशासन ने तत्परता दिखाते हुए महज कुछ घंटों में आंगनबाड़ी केंद्र में गिरे पेड़ की शाखाओं को हटवा कर बाधित आंगनबाड़ी केंद्र को संचालित कर दिय...