बिजनौर, जून 2 -- वरिष्ठ नागरिक कल्याण समिति की ओर से वृद्धजन सम्मान एवं वट वृक्ष स्मारिका भाग-05 का विमोचन समारोह का आयोजन किया गया। इस दौरान सभी से बुजुर्गों का सम्मान करने का आह्वान किया गया। रविवार को वरिष्ठ नागरिक कल्याण समिति की ओर से राजपूत धर्मशाला में वृक्ष स्मारिका भाग-05 का विमोचन एवं सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। वरिष्ठ संरक्षक सदस्य मोहन गुप्ता के भजनों और गजलों पर सभी झूम उठे। समिति के अध्यक्ष राजेंद्र त्यागी की अध्यक्षता एवं महामंत्री जितेंद्र कक्कड़ के संचालन में हुए कार्यक्रम में मुख्य अतिथि त्रिलोचन सिंह सोबती, विशिष्ट अतिथि सत्यप्रकाश मित्तल एवं विजय माहेश्वरी एडवोकेट ने संयुक्त रूप से विमोचन किया। दो वरिष्ठ सदस्य केपी सिंह और राजेंद्र त्यागी के 90 वें जन्मदिन की शुभकामनाएं देते हुए उन्हें शाल उढ़ाकर और उपहार देकर सम्...