गाज़ियाबाद, मई 26 -- ट्रांस हिंडन, संवाददाता। वसुंधरा सेक्टर एक स्थित हिंडन पार्क में वट अमावस्या के अवसर पर महिलाओं ने श्रद्धा के साथ वट वृक्ष का पूजन किया और सावित्री व्रत रखा। मनोकामना शिव मंदिर के शास्त्री महंत पंडित चंदन दुबे ने व्रत का महत्व बताया। शास्त्री कहा कि यह व्रत पति की दीर्घायु और अखंड सौभाग्य के लिए रखा जाता है। महिलाओं ने सावित्री-सत्यवान की कथा सुनी और विधिपूर्वक पूजा की। कार्यक्रम में मधु बाला, रानी, और अर्चना समेत कई महिलाओं ने प्रतिभाग किया और पूरे श्रद्धाभाव से पूजा संपन्न की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...