लखीसराय, मार्च 1 -- लखीसराय, ए.प्र.। प्रथम राष्ट्रपति डा. राजेंद्र प्रसाद की पुण्यतिथि एवं राष्ट्रीय विज्ञान दिवस के अवसर पर बालिका विद्यापीठ में दक्षता परीक्षा का आयोजन किया गया। साथ ही डॉ. राजेंद्र प्रसाद द्वारा 25 फरवरी 1951 को बालिका विद्यापीठ में लगाए गए ज्ञानतरू वटवृक्ष के नीचे खड़े होकर, नारी शिक्षा और समाज सुधार में उनके अतुलनीय योगदान को स्मरण किया गया। यह वटवृक्ष केवल एक पेड़ नहीं, बल्कि शिक्षा, प्रगति और नारी सशक्तिकरण का प्रतीक है, जो हमें निरंतर आगे बढ़ने की प्रेरणा देता है। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिलाधिकारी मिथिलेश मिश्र रहे, जिनकी उपस्थिति ने इस आयोजन को और भी गरिमामयी बना दिया। फोटो 04 वटवृक्ष के नीचे प्राचार्य व स्कूली बच्चे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...