सीवान, सितम्बर 18 -- सीवान, हिन्दुस्तान संवाददाता। आगामी बिहार विधानसभा चुनाव को स्वतंत्र, निष्पक्ष व भयमुक्त वातावरण में संपन्न कराने की तैयारी में जिला प्रशासन जुट गया है। इसी के तहत जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम डॉ. आदित्य प्रकाश व एसपी मनोज कुमार तिवारी ने वज्र गृह सह मतगणना केन्द्र व डिस्पैच सेंटर का मंगलवार को निरीक्षण किया। डीएम ने डीएवी हाई स्कूल सह इंटर कॉलेज व डीएवी पीजी कॉलेज का भ्रमण कर प्रस्तावित मतगणना केन्द्र की समस्त तैयारी की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि मतगणना केन्द्र बनाने व व्यवस्थाओं में समयबद्धता, पारदर्शिता व सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता होनी चाहिए। किसी भी स्तर पर लापरवाही या विलंब बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। सभी स्थलों का अंतिम निरीक्षण चुनाव से पूर्व पुनः किया जाएगा। यदि कहीं कोई कमी पाई जाती है तो उसके लिए संबंधित...