पीलीभीत, मई 21 -- स्प्रिंगडेल कॉलेज में समर कैम्प में योग क्लास में उपमा सक्सेना और शालिनी राजपूत के निर्देशन में ईश वन्दना, प्रातः स्मरण मंत्र, वृक्षासन, ध्यान, वज्रासन, प्राणायाम व जुम्बा का पुनः अभ्यास किया गया। स्विमिंग क्लास में ट्रेनर प्रशान्त के निर्देशन में स्विमिंग के गुर सीखे। क्राफ्ट क्लास में प्राइमरी के बच्चों ने रंगीन क्राफ्ट से फोल्डिंग फैन बनाये। वही जूनियर में वेस्ट मैटेरियल के उपयोग से बच्चों ने पर्स बनाये। लिट्रेरी एक्टीविटी क्लास में बच्चों ने सेल्फ इन्ट्रोडक्शन सीखा। लीड स्कूल एक्टीविटी के अन्तर्गत इको प्रिन्टिंग टी शर्ट बनायी। जूनियर के बच्चों को भारत निर्वाचन आयोग का प्रारूप बनाकर वोटिंग का अभ्यास कराया गया। भाग लेने वाले बच्चों में रौनक, हिरा, अलका, तृषा, अवन्या, दिशांशी, वंशिका, मनरूप, एंजल, माही, अभिमन्यु, देव, ऐ...