देवघर, जुलाई 31 -- देवघर, प्रतिनिधि सदर अस्पताल के शव गृह में रखे किशोर का शव बुधवार को ओपी प्रभारी ने पोर्स्टमार्टम कराने के बाद परिवार वाले को सौंप दिया । वहीं बर्ण वार्ड में भर्ती तीन का इलाज जारी है। हलांकि डॉक्टर के अनुसार तीनों की स्थिति में सुधार हुआ है। फिलहाल सभी का इलाज जारी है। बतस दें कि सीमावर्ती बिहार के जमुई जिलांतर्गत चंद्रमंडीह थाना क्षेत्र के चोरकट्टा गांव में मंगलवार दोपहर में हुए वज्रपात से एक किशोर की मौत हो गई थी। वहीं उसी घटना में तीन अन्य गंभीर रूप से झुलस गए थे। मृतक 15 वर्षीय अजय कुमार, पिता- पिंटू रजक थे। वहीं झुलसने वालों में 13 वर्षीय शिवम कुमार, 17 वर्षीय विपिन कुमार रजक और 25 वर्षीय मोहन कुमार रजक शामिल है। तीनों को इलाज के लिए सदर अस्पताल देवघर में भर्ती कराया गया है। जहां इलाज जारी है। परिजनों ने बताया कि ...