लातेहार, जुलाई 7 -- बालूमाथ,प्रतिनिधि। बालूमाथ की धांधू पंचायत के मुरगांव में सोमवार को वज्रपात की चपेट में आने से सात बकरियों की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार बोधों मासोमत की पांच बकरी, सुकरी देवी पति की एक बकरी, सलोया देवी एक बकरी खेंत में चारा खा रही थी। इसी दौरान तेज बारिश के साथ वज्रपात हो गई। इसकी चपेट में आने से सात बकरियों की मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय जनप्रतिनिधि एवं ग्रामीण घटनास्थल पहुंच कर पीड़ित परिवारों से घटना की पूरी जानकारी ली और मदद का भरोसा दिलाया। घटना से पीड़ित परिवारों का लगभग तीस हजार रुपए से ऊपर का नुकसान हुआ है। मुक्तभोगी परिवारों ने स्थानीय प्रशासन से मदद की गुहार लगाई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...