चाईबासा, मई 16 -- प्रतिबंधित नक्सली संगठन भाकपा (माओवादी ) के विरुद्ध अभियान के दौरान 15 मई को संध्या लगभग 05.30 बजे छोटानागरा थानान्तर्गत बलिबा के आस-पास जंगल और पहाड़ी क्षेत्र में तेज बारिश के साथ अचानक वज्रपात हो गया। जिसकी चपेट में आने से सीआरपीएफ 26 बटालियन के द्वितीय कमान अधिकारी एम० प्रोबो सिंह, सहायक समादेष्टा सुबीर कुमार मंडल एवं जिला पुलिस बल के सअनि सुरेश भगत एवं सअनि चंदलाल हांसदा गंभीर रूप से जख्मी हो गये। ईलाज के क्रम सीआरपीएफ 26 बटालियन के द्वितीय कमान अधिकारी एम० प्रोबो सिंह द्वारा निष्ठा एवं प्रतिबद्धता के साथ अपने कर्त्तव्य का निर्वहन करते हुए सर्वोच्च बलिदान दिया। यह जानकारी पश्चिमी सिंहभूम के पुलिस अधीक्षक आशुतोष शेखर ने दी। उन्होंने कहा कि झारखण्ड पुलिस एवं अभियान में शामिल सभी संयुक्त बल द्वितीय कमान अधिकारी एम० प्रो...