बलिया, अप्रैल 14 -- बलिया, हिन्दुस्तान टीम। जिले में सोमवार को एक बार फिर मौसम का मिजाज बदल गया। आसमान में बादल छाने के साथ ही तेज हवा चली। आकाशीय बिजली की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गयी। दो दिन पहले की बारिश में बड़ा झटका खा चुके किसानों की चिंता मौसम की बेरूखी से बढ़ गयी है। हिसं लालगंज के अनुसार दोकटी थाना क्षेत्र के लालगंज निवासी सुभाष तुरहा का बेटा 18 वर्षीय रवि अपनी मां राजकुमारी के साथ लच्छूटोला में स्थित अपने खेत में काम करने गए थे। शाम को करीब पांच बजे तेज कड़क के साथ बिजली चमकते देख मां पास में ही बने बोरिंग के कमरे में चले गयी, जबकि रवि बोरिंग से दूर स्थित झोपड़ी के बगल में स्थित मचान पर जाकर बैठ गया। इसी बीच तेज आवाज के साथ आकाशीय बिजली मचान से सटे झोपड़ी पर गिरी। उसकी चपेट में आकर रवि बुरी तरह झुलस गया। झोपड़ी जलकर राख़...