पाकुड़, जुलाई 22 -- पाकुड़। नगर थाना क्षेत्र के रेलवे कॉलोनी से नारायणखोर जाने वाली मुख्य सड़क पर वज्रपात गिरने से सोमवार को एक बाइक चालक युवक की मौत हो गयी है। मृतक युवक की पहचान मुफस्सिल थाना क्षेत्र के कुमारपुर गांव निवासी 22 वर्षीय हबीबुर रहमान के रूप में हुई है। जानकारी के अनुसार युवक बाइक लेकर नारायणखोर के रास्ते एक अन्य साथी के साथ पाकुड़ आ रहे थे। रेलवे कॉलोनी पहुंचने से पहले युवक ने सड़क किनारे बाइक रोक कर शौच करने लगा। इसी दौरान अचानक वज्रपात हो गया। जिससे उसकी मौत घटना स्थल पर ही हो गयी। बाइक में बैठे उसके साथी भी अंशिक रूप से घायल हो गया। वह समझ नहीं पा रहा था कि यह घटना कैसे घट गयी। युवक ने हबीबुर शेख के परिजनों को घटना की जानकारी दिया। जानकारी मिलते ही परिजनन मौके पर पहुंचकर युवक की शव को उठाकर एक टोटो के माध्यम से रेलवे कॉलो...