लातेहार, मई 7 -- बालूमाथ, प्रतिनिधि। हेरहंज थाना क्षेत्र के चिरू गांव में सोमवार की रात्रि वज्रपात की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गई। मृतक का पहचान चिरू गांव निवासी जुबैर अंसारी का 18 वर्षीय पुत्र बारिक अंसारी के रूप में हुई है। जानकारी के अनुसार बारीक अंसारी अपने घर के समीप खेत में कुछ आवश्यक कार्य के लिए गया था। इसी दौरान अचानक तेज गर्जन के साथ बारिश होने लगी और वज्रपात हो गई। जिसके चपेट में वह आ गया। जिसके बाद परिजनों ने आनन-फानन में उसे बालूमाथ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया। जहां चिकित्सक सुरेंद्र कुमार के द्वारा जांचोंपरांत युवक को मृत घोषित कर दिया। घटना की खबर सुन गांव में गम का माहौल छा गया और परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल हैं। मृतक अपने पीछे माता-पिता और अपना एक बड़ा भाई समेत भरा पूरा परिवार छोड़ दुनिया से चल बसा।

हिंदी ह...