पटना, अप्रैल 9 -- आपदा प्रबंधन मंत्री विजय कुमार मंडल ने बुधवार को वज्रपात से हुई मौत पर गहरी संवेदना व्यक्त की है। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को अनुदान की राशि का भुगतान शीघ्र करने का निर्देश दिया है। आपदा प्रबंधन मंत्री ने बुधवार को लू, अग्निकांड, सुखाड़, वज्रपात से निपटने की तैयारियों की बुधवार को समीक्षा की। उन्होंने अगलगी की घटनाओं पर त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिए। किसी भी तरह की आपदा से निपटने के लिए राहतकार्य चलाने में ज़ीरो टालरेंस की नीति अपनाने को कहा। सभी जिले के आपदा प्रबंधन अपर समाहर्ता, सहायक आपदा प्रबंधन पदाधिकारी, प्रभारी पदाधिकारियों को उन्होंने हर आपदा की पूर्व तैयारी करने को कहा। समीक्षा बैठक में विभाग के अपर मुख्य सचिव सह विकास आयुक्त प्रत्यय अमृत, संयुक्त सचिव नदीमुल गफ्फार सिद्दीकी, विशेष कार्य पदाधिकारी संदीप कुमार ...