जहानाबाद, जुलाई 17 -- हुलासगंज, निज संवाददाता। चौबीस घंटे के अंदर वज्रपात से खेत में काम कर रहे एक मजदूर की मौत के 24 घंटे के अंदर अंचलाधिकारी सदाब आलम द्वारा मृतक की पत्नी उर्मिला देवी को आपदा राहत के तहत चार लाख रुपए का चेक दिया। यह हुलासगंज प्रखंड के लिए मिशाल से कम नहीं है। गौरतलब है कि बुधवार को वलीपुर के बधार में काम कर रहे दुर्गापुर गांव निवासी मजदूर विनोद मांझी की मौत वज्रपात से हो गई थी। अंचलाधिकारी एवं मुखिया रंजीत कुमार के संयुक्त प्रयास से महज चौबीस घंटे में सहायतार्थ चार लाख का चेक मृतक की पत्नी को दिया गया। आपदा राहत के तहत तत्काल राहत मिलने पर पूरे प्रखंड में चर्चा का विषय बन गया है। इस अवसर पर भाकपा-माले की ओर से दीपक चंद्रवंशी, भाजपा के मंडल अध्यक्ष रंधीर कुमार के साथ बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की ...