जौनपुर, सितम्बर 21 -- जौनपुर, संवाददाता। शाहगंज तहसील के तीन गांवों में आकाशीय बिजली गिरने से बहादुर, किसन और अतुल की मौत हो गई थी। राज्यमंत्री खेल एवं युवा कल्याण गिरीश चन्द्र यादव ने शोक संतप्त परिवारों से मिलकर संवेदनाएं प्रकट कीं। राज्यमंत्री गिरीश चन्द्र यादव ने शोक संतप्त परिवारों से मिलकर संवेदनाएं प्रकट की। उन्होंने राज्य आपदा मोचक निधि के तहत बहादुर की पत्नी लालती, अतुल के पिता बुद्धिराम और किसन की माता जैमुरता को चार-चार लाख रुपये की आर्थिक मदद का प्रमाण पत्र प्रदान किया। इस मौके पर उपजिलाधिकारी संतवीर सिंह, जिला पंचायत सदस्य श्यामबाबू यादव, अजय सिंह, मनीष श्रीवास्तव और धर्मेन्द्र मिश्रा मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...