देवघर, सितम्बर 10 -- जसीडीह प्रतिनिधि जसीडीह थाना क्षेत्र के खोरीपानन हरकट्टा गांव में मंगलवार दोपहर वज्रपात से मां-बेटा गंभीर रूप से झुलस गए। घायलों को स्थानीय लोगों की मदद से देवघर सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां दोनों का इलाज चल रहा है। जानकारी के अनुसार, घायल सुलेखा देवी और उनका पुत्र अंशु कुमार मंगलवार दोपहर तेज बारिश के दौरान घर पर ही मौजूद थे। उसी क्रम में अचानक ठनका घर पर गिरा और दोनों उसकी चपेट में आ गए। जोरदार आवाज और चीख-पुकार सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और तुरंत उन्हें अस्पताल पहुंचाया। घायल के परिजन रामलाल ने बताया कि घटना के समय घर में केवल मां-बेटा ही मौजूद थे। वज्रपात से दोनों के घायल होने के साथ घर में रखे सभी विद्युत उपकरण भी जलकर नष्ट हो गए। गांव में अचानक हुई इस घटना से अफरा-तफरी मच गई। ग्रामीणों ने बताया क...