सोनभद्र, जुलाई 4 -- घोरावल/बीजपुर। हिन्दुस्तान टीम। जिले में शुक्रवार को आकाशीय बिजली की चपेट में आने से एक महिला सहित दो लोगों की मौत हो गई, वहीं छह लोग झुलस गए। घोरावल कोतवाली क्षेत्र में महिला की मौत हो गई तथा पांच लोग झुलस गई। वहीं बीजपुर में एक युवक की मौत हो गई तथा दुद्धी में एक किशोर आकाशीय बिजली की चपेट में आकर झुलस गया। घोरावल कोतवाली क्षेत्र के कन्हारी गांव निवासी 47 वर्षीय नौरंगी देवी और उसके पति 50 वर्षीय सुपाड़ी लाल शुक्रवार की दोपहर अपने खेत पर गए थे। पाही पर बने घर के बरामदे में दोनों बैठे थे। इसी दौरान आकाशीय बिजली गिरी और दोनों उसकी चपेट में आ गए। इसमें नौरंगी देवी की मौके पर मौत हो गई तथा सुपाड़ी लाल झुलस गया। वहीं घोरावल के देवरीकाठ गांव 20 वर्षीय आरती पुत्री नरेश, 20 वर्षीय पुष्पा पुत्री श्यामबली और 28 वर्षीय रेखा देवी प...