बोकारो, अगस्त 19 -- चित्र परिचय-08-समाहरणालय परिसर से जागरूकता रथ को रवाना करते डीसी अजय नाश झा व अन्य। बोकारो, प्रतिनिधि। राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण, गृह मंत्रालय द्वारा मिटीगेशन प्रोजेक्ट फॉर लाइटिंग सेफ्टी योजना अंतर्गत झारखंड के बोकारो जिला अंतर्गत गोमिया, कसमार, चास एवं चंदनकियारी के कुछ पंचायतों में वज्रपात से बचाव विषय पर जागरूकता रथ को उपायुक्त अजय नाथ झा ने समाहरणालय परिसर से झंडी दिखाकर रवाना किया। वज्रपात सुरक्षा रथ में लगे एलईडी स्क्रीन पर वीडियो के जरिए ग्रामीणों को वज्रपात से बचाव के लिए सतर्कता का संदेश देगा। यह जागरूकता भान आज यानी 18 अगस्त से आगामी 3 सितंबर तक लोगों को जागरूक किया जाएगा है। जिला प्रशासन त्वरित रूप से कार्रवाई करते हुए प्रभावित व्यक्तियों के आश्रितों को सरकार द्वारा निर्धारित अनुदान की राशि चार लाख र...