दुमका, जून 23 -- दुमका। प्रतिनिधि दुमका के सदर प्रखंड के गुहियाजोरी फुटबॉल मैदान में मैच चल रहा है। रविवार को भी फुटबॉल मैच चल रहा था। इस दौरान मूसलाधार बारिश होने के साथ वज्रपात हो गई। वज्रपात से एक युवक गंभीर रुप से जख्मी हो गया। उसे इलाज के लिए दुमका के पीजेएमसीएच में भर्ती कराया गया है। बताया जाता है कि उक्त युवक लाइनमैन की भूमिका निभा रहा था। बारिश होने पर खिलाड़ी विशाल प्रकाश राय पेड़ के नीचे खड़ा हो गया था। इसी बीच वज्रपात हो गई और उसके चपेट में वह आ गया। वह बुरी तरह से झुलस गया। साथियों ने उसे इलाज के लिए मेडिकल कालेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है। समय पर भाग जाने के कारण बाकी खिलाड़ी बाल बाल बच गए। मैदान में गांव की टीम के बीच मैच चल रहा था। दोपहर तीन बजे अचानक तेज बारिश शुरू हो गई। टीम के सभी खिलाड़ी सुरक्षित निकल गए, लेकिन लाइ...