कोडरमा, जुलाई 19 -- कोडरमा, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। कोडरमा के प्रधान जिला सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकार बालकृष्ण तिवारी ने दो दिन पूर्व डोमचांच प्रखंड के मधुबन पंचायत स्थित ग्राम घरवरियाबर में वज्रपात से बासुदेव साव और उनकी पुत्री खुशी कुमारी की मौत के मामले में संज्ञान लिया है। इस घटना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव गौतम कुमार के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया। शुक्रवार को सचिव ने डोमचांच प्रखंड पीएलवी सुब्रत कुमार मुखर्जी को निर्देश दिया कि वह पीड़ित परिवार से मिलकर विस्तृत जानकारी प्राप्त करें। मृतक की पत्नी पार्वती देवी ने बताया कि 16 जुलाई को उनके पति और बेटी धान रोपने खेत गए थे। दोपहर करीब 2:30 बजे मौसम खराब हुआ और तेज गर्जन के बीच अचानक वज्रपात हुआ, जिससे दोनों की घटनास्थल पर...