चतरा, सितम्बर 19 -- कुंदा प्रतिनिधि। गुरुवार को नवादा पंचायत के नवादा गाँव में पशुपालक के साथ दर्दनाक घटना घटी, बारिश के दौरान वज्रपात की चपेट में आने से कुलदीप गंझु के दो बैलों की मौत हो गई। यह घटना उस समय हुई जब बैल घर के समीप करम पेड़ के पास बारिश में चले गए थे।पशुपालक ने जानकारी देते हुए बताया कि लगभग पच्चास हजार रुपये की आर्थिक क्षति हुई है।पशुपालक ने प्रशासन से मांग की है कि उन्हें जल्द से जल्द मुआवजा दिया जाए, ताकि वे अपने खेती कार्य को बनाये रख सके। वही संबंधित पंचायत क्षेत्र के मुखिया भरत यादव ने पशुपालक को हर संभव मदद करने का भरोशा दिलाया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...